राजधानी में दिनदहाड़े एक लाख रुपये की उठाईगिरी, वारदात सीसीटीवी में कैद…
रायपुर – राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक लाख रुपये की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है घटना शनिवार दोपहर की है, जहां बदमाशों ने राजधानी के अंबुजा माल के ग्राउंड फ्लोर पर वारदात को अंजाम दिया है।
उठाईगिरी यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खबरों के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मुंह पर नकाब पहने हुए थे। पंडरी थाना की पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंचने में जुटी हुई है।