FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

जश्न-ए-आजादी के शुभ अवसर पर, घर बैठें 15 अगस्त मनाने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान

रायपुर | सामाजिक संस्था नवसृजन मंच ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा और राष्टगान के साथ परिवार वालो के बीच राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ भारवी वैष्णव और कांतिलाल जैन, सुनीता चंसोरिया ने बताया की कोरोना महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाने संस्था की एक पहल है, क्योकि सार्वजनिक भीड़ एकत्रित कर समूहों के कार्यक्रमो को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में हम अपने घर की छत पर या आंगन में ध्वजारोहण कर अपने परिवार के साथ राष्ट्रीय त्योहार मना सके। इसके लिए सोशल मीडिया में हेश टेग घर-घर तिरंगा अभियान को प्रचारित किया जा रहा है। साथ ही वेब मीटिंग के जरिये भी लोगो को प्रेरित कर रहे है। संस्था के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की हम सभी अपने धार्मिक पर्व तो मनाते है, लेकिन राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी सिर्फ सरकारी आयोजनों तक ही सीमित होता है। संस्था नवसृजन मंच ने इस मुहिम में प्रदेश की बहुत सी सामाजिक संस्थाओं को कालेज स्कूल से जुड़े शिक्षकों को इस मुहिम से जोड़ा है। सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों को घर-घर तिरंगा मुहिम से जोड़ा गया है। वही इस मुहिम में संस्थाए वसुदेव कुटुम्बकम, सोशल संगवारी ग्रुप, करुणा यूथ फाउंडेशन, जिंदगी फाउंडेशन, तेजस्विनी फाउंडेशन, अयोध्यावासी महिला सोनी समाज, हरसम्भव फाउंडेशन, कोपलवाणी बिलासपुर डिफ एसोसिएशन, सर्वमंगल फाउंडेशन, सक्षम सहित प्रदेशभर की अनेको सामाजिक संस्थाए इस मुहिम से जुड़कर अभियान को सफल बनाने में लगी है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *