देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंचा 5.85 लाख़ के पार
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज भी भारत में 18 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 85 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं भारत के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के लिए कुछ राहत की खबर है। यहां पर आज 4878 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते मंगलवार को महाराष्ट्र में 5257 लोग संक्रमित हुए थे। आज भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85 हजार 792 हो गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4878, तमिलनाडु में 3943, दिल्ली में 2199, गुजरात में 620, तेलंगाना में 945, उत्तर प्रदेश में 664, आंध्र प्रदेश में 704, पश्चिमी बंगाल में 652 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी के साथ देश में अभी तक कोरोना वायरस के 5,85,792 मामले आ चुके हैं। इनमें 2,20,447 मामले एक्टिव हैं और 3,47,839 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 17,410 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गयी है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 506 लोगों की मौत हुई है और 12,565 मरीज ठीक हुए हैं।