छत्तीसगढ़ में मंदिरा प्रेमियों के लिए अब होम डिलीवरी की सुविधा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंदिरा प्रेमियों के लिए शराब अब होम डिलीवरी की सुविधा के साथ उपलब्ध होगी।इसके लिए मदिरा की दर के साथ पचास रुपए होम डिलवरी चार्ज लगेगा। राज्य के ज़िले जहां के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लॉकडॉउन लागू रहेगा वहाँ होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
हालाँकि होम डिलीवरी की सुविधा हर दुकान से उपलब्ध नहीं होगी। मिसाल के तौर पर अंबिकापुर के बौरीपारा और सुभाष नगर से अंग्रेज़ी शराब की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी जबकि देशी दुकान से यह सुविधा होगी।
होम डिलीवरी की सुविधा पूरे दिन जारी रहेगी लेकिन ऑर्डर केवल सुबह आठ से दस तक ही बूक किए जाएँगे।क़यास हैं कि यह व्यवस्था स्थाई रुप से लागू की जा सकती है। ज़िले वार होम डिलीवरी के नंबर जल्द ही सार्वजनिक कर दिए जाएँगे।