FEATUREDGeneralNewsUncategorizedजुर्मराजनीति

ग्राम प्रधान को नोटिस , पंचायत सचिव निलंबित….

सुल्तानपुर  –   दूबेपुर क्षेत्र की त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं करना पंचायत सचिव को भारी पड़ा है। निर्देश के बाद भी भुगतान नहीं करने पर पंचायत सचिव को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित कर दिया। मौजूदा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है।

त्रिलोकपुर पंचायत सचिव में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कराए गए कुछ कार्यों का भुगतान पंचायत चुनाव की वजह से नहीं हो सका था। चुनाव के बाद पूर्व प्रधान के प्रार्थना पत्र पर जिला पंचायतराज अधिकारी ने भुगतान के संबंध में मौजूदा प्रधान व पंचायत सचिव को कई बार निर्देश दिया। इसके बाद भी सचिव ने भुगतान नहीं किया। इस पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव/ग्राम विकास अधिकारी मन्नू कुमार गौड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को दी थी। जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव ने शनिवार को पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। बीडीओ धनपतगंज को जांच सौपी है।

इसके साथ ही डीपीआरओ ने पूर्व के कार्यों का भुगतान नहीं करने के मामले में मौजूदा प्रधान को नोटिस जारी किया है। शिकायतों को देखते हुए डीपीआरओ शनिवार को डीआरडीए के सहायक अभियंता के साथ ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंचे। इंटरलॉकिंग खराब मिलने पर डीपीआरओ ने जांच के लिए एक ईंट साथ ले गए। बताया कि ईंट के गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube