युवती से नौ माह दुष्कर्म, अब आरोपित हुआ गायब
भोपाल – राजधानी के बागसेवनिया इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर नौ माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इस पर युवती ने थाने में एफआइआर दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवती मूलत: बैतूल जिले की रहने वाली है और भोपाल में एक कंपनी में नौकरी करती है। वह साकेत नगर इलाके में किराए के मकान में रहती है। डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात आयुष पटेल नाम के युवक से हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्रेम में बदल गई। आरोपित ने युवती को शादी करने का झांसा दिया, जिसके बाद अक्टूबर 2021 में दोनों लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच में संबंध बने। बाद में जब युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित मोबाइल बंद कर गायब हो गया। वह भी निजी काम करता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने उस पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।