रेपकांड की खबर: श्रीराम केयर अस्पताल में भर्ती युवती के द्वारा लगाए गए गैंग रेप आरोप के मसले पर युवती का अपोलो में मजिस्ट्रेटियल बयान दर्ज…युवती ने बयान में रेप के आरोप को दोहराया…युवती के सामने शिनाख्त परेड कराई जाएगी..
बिलासपुर। शहर के श्रीराम केयर अस्पताल में भर्ती युवती के द्वारा लगाए गए गैंग रेप आरोप के मसले पर युवती का अपोलो में मजिस्ट्रेटियल बयान दर्ज किया गया है। युवती ने बयान में रेप के आरोप को दोहराया है। युवती के सामने शिनाख्त परेड कराई जाएगी। युवती के बयान की एक प्रति थाना सिविल लाईंस को सौंपी गई है।
युवती को बीते 18 मई को नाज़ुक हालत में श्रीराम केयर अस्पताल दाखिल कराया गया था।युवती के पिता की ओर से यह सूचना पुलिस को दी गई कि, युवती के साथ 21 मई को गैंगरेप हुआ है। युवती ने यह जानकारी काग़ज़ में लिख कर दी है।
युवती को इसके बाद अपोलो शिफ़्ट किया गया, जहां आज उसका बयान दर्ज किया गया। विदित हो कि युवती की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं होना बताया गया है। वहीं स्लाइड परि़क्षण रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है।
कल सिविल लाईंस थाना आरोपियों की शिनाख्त परेड कराएगा, जिसके बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।