तस्करी का नया स्टाइल! कबाड़ी स्टाइल में कर रहे 5 गौ-तस्कर गिरफ्तार
बेमेतरा | बेमेतरा जिला में आज दाढ़ी थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह 5 गौ-तस्करों को पकड़ा गया । तस्करी इतनी भयानक तरीके से हो रहा था कि सबको हैरान कर देता। दरअसल गायों को ट्रक में भर कर उनके ऊपर रद्दी की बोरिया डाल
कर ले जाया जा रहा था, जिनपर बड़ी कार्यवाही की गई। कबाड़ी स्टाइल में कर रहे थे गौ-तस्कर, गिरफ्तार में दो cg 04 कार भी पकड़ी गई । ग्राम ओड़िया के समीप दाढ़ी में
दीपक तिवारी व उनके साथी द्वारा 2 ट्रको से लगभग 50 से ज्यादा गायो को बचाया गया। मामले में 2 ट्रक CG 04MY 0740 व CG 12 C 1620 और 2 CAR CG 04 MG 1118 व CG04MT 5560 को जप्त किया गया।