FEATUREDLatestरायपुरशिक्षा

ऑनलाइन परीक्षा कराने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आंदोलन….

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खिलाफ अब छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है| वे ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन के अनुसार परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। जिसके खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित कई छात्र बुधवार देर रात विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और कुलपति डॉ. केशर लाल वर्मा के बंगले के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया|

READ MORE:अचानक बिगड़ी मुख्यमंत्री की तबीयत…तुरंत अस्पताल ले जाया गया…

विवि प्रबंधन ने छात्रों को निकालने का काफी प्रयास किया। छात्रों की पिटाई करने वाले स्टाफ ने देर रात उन्हें कैंपस से धक्का दे दिया। एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि गुरुवार सुबह भी परिसर में दिन भर हंगामा होता रहा| दोपहर में एनएसयूआई नेताओं ने फिर चांसलर और कुलसचिव को घेर लिया। दो से तीन घंटे तक कैंपस में जोरदार नारेबाजी होती रही। शाम को रजिस्ट्रार ने एनएसयूआई के 6 नेताओं से मुलाकात की| वह केवल ऑफलाइन उड़ान परीक्षा देने पर अड़ा था। विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नए सिरे से आंदोलन की चेतावनी देकर विश्वविद्यालय के अधिकारी भी लौट गए।

akhilesh

Chief Reporter