घटनाछत्तीसगढ़

नाबालिग से दुष्कर्म, बालिका गृह में पीड़िता ने लगा ली फांसी…

जशपुर। जशपुर के दरबारी टोली में स्थित खुला आश्रय गृह बालिका में दुष्कर्म पीड़िता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में जशपुर पुलिस ने भी कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि मंगलवार को ही कलेक्टर रोहित व्यास ने पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम जशपुर ओंकार यादव के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और 15 दिनो में जांच रिपोर्ट तलब की है।

अब इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि, नाबालिग पीड़िता द्वारा सर्वप्रथम थाना जशपुर में आकर रिपोर्ट करने पर थाना प्रभारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान अनुसार तत्काल 0 में प्रथम सूचना दर्ज कर त्वरित विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना के दौरान प्रकरण थाना आस्ता क्षेत्र अंतर्गत होने से थाना आस्ता में धारा 366, 376 भादवि एवं 4 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया।

जशपुर पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए महिला चिकित्सा अधिकारी की विशेष टीम द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, ततपश्चात शव को उनके परिजनों को शव के अंतिम के लिए सुपुर्द किया गया है। प्रकरण में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा भी कार्यवाही की गई है। प्रकरण नाबालिग बच्चे से संबंधित है, मामले की विवेचना की जा रही है।

akhilesh

Chief Reporter