FEATUREDNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरशिक्षा

रक्तदान और पौधारोपण कर दिया लोक कल्याण का सन्देश…श्री रावतपुरा सरकार

रायपुर –  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन नया रायपुर में श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक श्री रविशंकर जी महाराज ‘रावतपुरा सरकार’ का प्राकट्य महोत्सव आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 5 जुलाई को मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री धनेन्द्र साहू , विधायक अभनपुर, विशेष अतिथि श्री वी. के. गोयल, सचिव छग माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर, डॉ सुधीर उपरीत, नियंत्रक छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल,रायपुर रहे.

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए नवा रायपुर संस्थान निदेशक ने महाराज श्री को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की और अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. उन्होंने लोक कल्याण ट्रस्ट के उद्देश्यों को सभी के समक्ष रखा और बताया की आज ही के दिन 5 जुलाई को श्री रविशंकर जी महाराज ‘रावतपुरा सरकार’ के जन्मदिन के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की स्थापना की गई.

news bindass
news bindass

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान परिसर में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और नवा रायपुर निदेशक ने संस्था के सभी सदस्यों और स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया और रक्तदान शिविर लगाकर कर लोक कल्याण का सन्देश दिया.

akhilesh

Chief Reporter