पागल कुत्ते के हिंसक रूप से लोग घरों में कैद…
जगदलपुर । जिले के बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदगांव के ग्रामीण इन दिनों पागल कुत्ते से दहशतजदा हैं। कुत्ते की दहशत इस कदर है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोगों को जरूरी काम से बाहर जाना हो तो साथ लाठी लेकर चल रहे हैं। छोटे बच्चों पर नजर रखी जा रही है कि वे बाहर न निकलें। यह एक पागल कुत्ते के हिंसक रूप ने लाेगों को बडी परेशानी में डाला हुआ है। यह खूंखार कुत्ता राह चलते लोगों को दौडा- दौडा कर काटता है और उनके शरीर से मांस नोच लेता है। कुत्ते के हमले में घायल लोगों के जख्म बताते हैं कि वह कुत्ता किस कदर हिंसक हो चुका है।
मंगलवार दोपहर कुत्ते ने गांव के 6 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा। क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य घनश्याम नाग ने यह जानकारी देते बताया कि पागल कुत्ते ने छिंदगांव के मानसाय 50, बैशाखू 38, मुक्ता 44, विष्णु 48, राजू 04 तथा कमलोचन 02 समेत दो बैल को अपना शिकार बनाया है वहीं अंधविश्वास के कारण ये सभी अस्पताल न जाकर देशी जड़ी बूटियों से उपचार करा रहे हैं।