FEATUREDGeneralLatestNewsराजनीतिराष्ट्रीयव्यापार

LPG Price Hike:फिर बढ़ा रसोई गैस सिलेंडर का दाम….. एक हजार के पार पहुंची कीमतें…. जानिये आपके शहर में कितनी है कीमत

नई दिल्ली –   गैस सप्लाई कंपनियों ने एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर दी है. रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस के दाम प्रति सिलेंडर 3.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. ताजा अधिसूचना के हिसाब से अब दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये हो गई है. बता दें कि इस महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि है. राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की कीमत को लेकर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गैर रियायती 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये हो गयी है. ये नई कीमतें 19 मई की सुबह से लागू हो चुकी हैं.

दिल्ली में जहां 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पर पहुंची है, वहीं, 19 किलोग्राम के एक सिलेंडर का रेट 2,354 रुपये हो गया है. चार बड़े मेट्रो शहरों में 14.2 किलो का सिलेंडर जहां सबसे ज्यादा महंगा कोलकाता में 1,029 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, 19 किलो का सिलेंडर चेन्नई में 2,507 रुपये पर चल रहा है.

इसके पहले 7 मई को प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि की गयी थी. और 22 मार्च को भी प्रति सिलेंडर कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी

बता दें कि 1 मई को गैस सप्लाई कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की थी. तब हर सिलेंडर पर 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की हुई थी और 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,253 से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई. वहीं, पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये हुआ था.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *