FEATUREDLatestNewsTOP STORIES

लोगो के सामने ही फांसी पर लटक गया युवक…

जशपुर। जिला मुख्यालय में अब से कुछ देर पहले मानसिक रुप से परेशान युवक ने मुख्य मार्ग के किनारे मौजुद विशाल पेड़ पर फाँसी लगा कर जान दे दी। पेड़ की बेहद ज़्यादा उंचाई की वजह से उसे उतारने की क़वायद जब तक की जाती तब तक युवक ने जान दे दी। अलबत्ता जो ट्रेंड विश्व व्यापी है उस ट्रेंड को क़ायम रखते हुए लोगों ने मोबाइल पर वीडियो जरुर बना लिया।

जिस युवक ने फाँसी लगा कर जान दी है उसकी पहचान मनोज राम के रुप में हुई है। मृत युवक को लेकर मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बीते दो तीन दिनों से वह मानसिक रुप से परेशान था।जशपुर पुलिस मौक़े पर है, और मृतक को लेकर अन्य जानकारियाँ एकत्रित कर रही है। बीच शहर में हुई यह घटना स्वाभाविक रुप से चर्चा का सबक है।

 

akhilesh

Chief Reporter