FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरव्यापार

रेल मंत्री को ट्रेनों की लेटलतीफी पर लिखा पत्र ; टी एस सिंहदेव

रायपुर –  विगत कुछ समय से छत्तीसगढ़ में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन अत्यधिक देरी से चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है, जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला है कि मालगाड़ी (कोयला) को प्राथमिकता देने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में विलंब हो रहा है।

जहां एक ओर पहले ही अन्य स्टेशन के लिए सीमित पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं। वहीं इनमें होने वाली देरी से लोगों को आवागमन के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से यात्री रेल गाड़ी के अलावा अन्य साधनों से यात्रा कर रहें हैं। लंबे समय तक बंद रही रेलगाड़ियों में से कई पटरी पर लौट आई हैं, लेकिन पैसेंजर गाड़ियों की लेटलतीफी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है कि पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी न चलाई जाए।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

सिंहदेव ने लिखा है, मेरा आपसे निवेदन है कि ट्रेनों के आवागमन के सीमित संसाधन होने पर पैसेंजर ट्रेनों को प्राथमिकता दी जाए। मालगाड़ी अगर 3 से 4 घण्टे विलंब से चलती है तो कोई नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। मालगाड़ियों को रोककर पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाया जाये।

akhilesh

Chief Reporter