FEATUREDGeneralNewsUncategorizedराष्ट्रीय

जानिए जून माह में किस-किस दिन रहेंगे बैंक बंद…. निपटा ले जरूरी काम :

डेक्स  – तीन दिन बाद यानी बुधवार से जून महीने की शुरुआत हो रही है. इस साल जून में देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 8 दिन बंद रहेंगे. बैंकों की इन छुट्टियों (Bank Holidays) में 6 वीकली ऑफ शामिल हैं जबकि दो दिन छुट्टियां क्षेत्रीय त्योहारों के मौके पर बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक  की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक जून की शुरुआत होते ही 2 तारीख को बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो बुधवार तक निपटा लें. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों के लिए नीतियां और छुट्टियां दोनों तय करता है.

किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक जून, 2022 में देश के सभी बैंक 5, 12, 19 और 26 जून को रविवार की वजह से बंद रहेंगे. जबकि 11 और 25 जून को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 15 जून को वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जयंती और राजा संक्रांति के मौके पर मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे. हालांकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, लखनऊ, पटना, रांची, चंडीगढ़, जयपुर, रायपुर, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा में बैंक सिर्फ 6 दिन ही बंद रहेंगे.

जून, 2022 में बैंकों की छुट्टियां इस प्रकार हैं 2 जून, महाराणा प्रताप जयंती (शिमला) 5 जून, रविवार 11 जून, दूसरा शनिवार 12 जून, रविवार 15 जून, वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जयंती, राजा संक्रांति (मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर) 19 जून, रविवार 25 जून, चौथा शनिवार 26 जून, रविवार छुट्टी वाले दिन भी पूरे होंगे ये सभी जरूरी काम बताते चलें कि जिस दिन बैंक बंद होते हैं, उस दिन भी आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं. दरअसल, बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं और आप इस दौरान अपने सभी काम ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं. बैंक की छुट्टी वाले दिन सिर्फ बैंक की शाखाएं बंद होती हैं जबकि बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं. इसके अलावा, बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं. लिहाजा, आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से फंड ट्रांसफर जैसे तमाम जरूरी काम निपटा सकते हैं.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube