DKS अस्पताल के किचन स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, डॉक्टर समेत 16 स्टाफ कोरोना की चपेट में
रायपुर| राजधानी रायपुर के दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी (डीकेएस) अस्पताल के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। 8 जुलाई के बाद से प्रतिदिन कोई ना कोई स्टॉफ संक्रमित मिल रहा है।
गुरुवार को दो महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं, जो मरीजों को खाना पहुंचाने का काम करती थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि वह जब से उनका सैंपल लिया गया था वह अस्पताल नही आ रही थीं। डीकेएस का किचन आउटसोर्सिंग पर दिया गया है। किचन में काम करने वाली कर्मचारी डीकेएस के पीछे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय केपास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में रहती हैं।
विगत तीन-चार दिनों पहले वहां पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एरिया को सील कर कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव आने वाले के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में 100 से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें यह दो कर्मचारी भी शामिल थीं। गौरतलब है कि जीपीएस में 8 जुलाई को रायगढ़, गरियाबंद और दुर्ग जिले के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद दो प्लास्टिक सर्जन समेत 7 स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दो दिन बाद यूरोलॉजी विभाग के सर्जन और 5 ओटी कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे। डीकेएस में अब तक तीन डॉक्टर समेत 16 स्टॉफ और वहां काम करने वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
जहां कर्मचारी रहती हैं वह एरिया पहले ही कंटेनमेंट घोषित हो गया था, जिससे वह अस्पताल नही आ रही थी। अस्पताल में ओपीडी चल रही है हालांकि मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है। मरीज व उनके परिजनों की डरने की जरूरत नही है। सिर्फ मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।