GeneralLatestTOP STORIESमनोरंजन

फिल्म कंचना की एक्ट्रेस ने की आत्महत्या…

मुंबई । राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना-3 की एक्ट्रेस और रशियन मॉडल एलेक्जेंड्रा जावी की डेड बॉडी उनके गोवा वाले फ्लैट में मिली। अलेक्जेंड्रा इस फ्लैट में अपने प्रेमी के साथ रहती थीं। एक्ट्रेस का शव किचन में लटका था और उन्हों ने लाल साड़ी पहनी हुई हुई थी। पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में आत्महत्या की आशंका जताई है। हालांकि मौत के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

READ MORE:छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए: पुलिस

जानकारी के मुताबिक जावी का शव किचन में फंदे से लटका मिला और उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, वहीं अभी तक पोस्टमोर्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावी मानसिक रूप से परेशान थीं, जिसकी वजह ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनका ब्रेकअप था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेक्जेंड्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसके लिए दवा ले रही थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दवा किया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के कारण अलेक्जेंड्रा परेशान थीं। उसके प्रेमी ने पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। गोवा पुलिस ने कहा कि मामले में कोई फ़ाउल प्ले नहीं है।

READ MORE:स्कूली बच्चियों से मालिश करा रहा था शिक्षक…विडियो हो गया वायरल…

याद दिला दें कि जावी ने साल 2019 में चेन्नई के एक फोटोग्राफर के खिलाफ यौन पीड़ित की शिकायत दर्ज करवाई थी। गौरतलब है कि कंचना 3 का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था। फिल्म में निक्की तंबोली भी नजर आई थीं।

akhilesh

Chief Reporter