FEATURED

जॉब अलर्ट: बंपर भर्ती…रोजगार के तलाश में युवको के लिए बड़ी खुशखबरी…छत्तीसगढ़ में 4651 पदों पर होगी भर्ती…

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2021 के तहत बहुत जल्द 15000 से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है ,जिसमे 4651पदों में भर्ती हेतु शासन के वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। छत्तीसगढ़  में सरकारी नौकरियों CG Govt Job के cg govt jobs in Hindi में जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े

छत्तीसगढ़ में 54 विभागों को 15000 अफसर-कर्मचारियों की जरूरत…

Sarkari Naukri in Chhattisgarh ( छत्तीसगढ़ सरकारी नौकर 2021) आपको बात दे की प्रदेश में इस वर्ष 54 विभागों से 15000 पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई है,छत्तीसगढ़ भर्ती 2021 जिसमे से 4651पदों में भर्ती हेतु छ.ग वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। जिसकी भर्ती प्रकिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है जिसमे से बस्तर संभाग में बस्तर फाइटर्स  के 2800 पदों में भर्ती सहित पुलिस हेड क़्वार्टर और थानों में 818 पद , शिक्षा विभाग में 721 पद , राजस्व और विधि विभाग में 202 पद और स्वास्थ्य विभाग में 110 पद शामिल है। इन सभी छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2021 को बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी..

आपको हम बता दे की इसमें से कुछ भर्तिया Cg Vyapam Recruitment Upcoming Vacancy 2021: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होगी| दूरसंचार शाखा में 12 पद , गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगाव, रायगढ़ , जशपुर , कोरिया , सूरजपुर थानों में 608 पद सहित अन्य विभागों में अभी 4651 पदों में भर्ती की स्वीकृति मिल गई है।

बस्तर फाइटर्स में होगी 2800 पदों पर एवं राजस्व व विधि में 202 पदों पर भर्ती

जैसे की आप सब को पता है की छ.ग सरकार ने 11 नए तहसील कार्यालय गठन को मंजूरी दी है। इन कार्यालयों में सेटअप के लिए लगभग 202 पदों की जरूरत है ! और राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर  संभाग में जल्दी ही 2800 स्थानीय युवकों को बस्तर फाइटर  कांकेर , कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में भर्ती परीक्षा होगी !छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को बस्तर फाइटर्स की नई फोर्स में मौका दिया जायेगा !

Cg Vyapam Recruitment Upcoming Vacancy 2021

  • बस्तर फाइटर्स – 2800 पद
  • पुलिस विभाग – 818 पद
  • शिक्षा विभाग – 721 पद
  • राजस्व विभाग – 202 पद
  • स्वास्थ्य विभाग – 110 पद

सीजी प्राचार्य, टीचर और क्लर्क के भी पदों पर होगी भर्तिया

छत्तीसगढ़ के स्कूल ,कॉलेजों में होगी रिक्तों पदों की पूर्ति बहुत जल्द आपको जैसे की पता है की राज्य सरकार ने मिडिल के हाई स्कूल और हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी में उन्नयन के अलावा बीएड कॉलेज, अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने को मंजूरी दी है इसके लिए

  • स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में 721 पदों पर भर्ती
  • 6 नए महाविद्यालय में 204 पदों पर भर्ती
  • आदर्श महाविद्यालय में भर्ती
  • बालोद- चांपा में डिग्री कालेज में भर्ती
  • रायपुर में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान में
  • आत्मानंद स्कूलों के लिए
  • विभिन्न शालाओं के उन्नयन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube