FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

जवानों को मिली बड़ी सफलता! वन क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को भेजा जहन्नुम

सुकमा । जिला बल (डीआरजी) के जवानों के साथ जगरगुंडा के जंगलों में हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़

वन क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। जांनकारी के मुताबिक जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा बटालियन और 223 बटालियन सीआरपीएफ टीम की ने जंगलगूंडा में बड़ी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये है. वहीं मुठभेड़ की पुष्टि आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने की है.


भारी बारिश के बीच जवानों को मिली बड़ी सफलता डीआरजी जवानों की नक्सलियों से ज़बरदस्त मुठभेड़
डीआरजी जवानों से मुठभेड़ में चार नक्सली हूए ढेर
जगरगुंडा के जंगल के इलाक़े में हूई है मुठभेड़
कोबरा 201 सीआरपीएफ़ 223 व डीआरजी के जवान निकले थे संयुक्त ऑपरेशन में। डीआरजी जवानों से हूई मुठभेड़ में ढेर हूए नक्सली मौक़े से हथियार भी बरामद


एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टी ।

akhilesh

Chief Reporter