जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 7 पहुंची, 14 अब भी लापता
किश्तवाड़ | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के गुलाबगढ़ इलाके में बुधवार सुबह बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य अभी भी लापता हैं। जम्मू पुलिस के अनुसार, कुल 17 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू के आईजीपी ने ट्वीट किया, “05 और घायलों को बचाया गया है। कुल 17 लोगों को बचाया गया है। बचाए गए 17 लोगों में से 05 गंभीर रूप से घायल हैं। अब तक 07 शव बरामद किए जा चुके हैं। बचाव अभियान जारी है।”
05 more injured have been rescued. total 17 persons rescued.
Out of the 17 rescued 05 persons are critically injured.
07 dead bodies have been recovered so far..
Rescue operation is on..— IGP Jammu (@igpjmu) July 28, 2021
पुलिस ने आगे कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. भारतीय सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की टीम और स्थानीय पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया है। किश्तवाड़ जिले के उपायुक्त के अनुसार जिले के होंजर गांव में आठ-नौ घरों को नुकसान पहुंचा है.
Read More : बादल फटने से छह की मौत, 40 लोगों की खोज में लगी हैं टीमें