भिलाई के तांत्रिक अजीज बाबा को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुभम शर्मा – दुर्ग | पुलिस ने भिलाई के एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो जमीन से गड़ा धन निकालने, पुराने बर्तनों से सोने की बिस्किट बनाने, बीमारी ठीक करने, आर्थिक समस्या और बेरोजगारी दूर करने का झांसा देकर ठगी करता था । यह शातिर ठग तंत्र-मंत्र से रुपए 10 गुना करने का झांसा देता था ।
भिलाई की एक निजी कंपनी के इस तांत्रिक डायरेक्टर केएस सतीश उर्फ अजीज खान को इंदौर की किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपी के घर से तंत्र क्रिया का सामान मिला है। आरोपी करता था। 1999 में भी दुर्ग पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
8 का 80 बनाने के झांसे में पकड़ाया-
किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी के.एस.सतीश (55) पिता के.के.सलगुनन उर्फ मोहम्मद अजीज खान निवासी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जामुल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ 3 दिन पहले देवास में रहने वाले अर्जुन ने जालसाजी की शिकायत की थी। अर्जुन ने पुलिस को बताया था कि खजराना (इंदौर) के हमीद के जरिए लॉकडाउन के दौरान उसकी आरोपी से मुलाकात हुई। आरोपी ने उससे 8 लाख रु. की मांग की थी। वह तंत्र के जरिए 8 लाख को 80 लाख रुपए बनाने का झांसा दिया था। पैसे का जुगाड़ नहीं होने पर आरोपी को 1 लाख रुपए दिए थे। इससे वह पकड़ा गया।
भिलाई से भागकर इंदौर में डायरेक्टर बना तांत्रिक
पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 1999 से 2001 के बीच भिलाई के छावनी थाने में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज है। उसने बताया कि वह रेडिकल नेटवर्किंग कंपनी का डायरेक्टर था। वर्ष 2016 में वह इंदौर भाग गया था।