FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्म

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर लगा रहा चूना: नौकरी नहीं तो लगी ब्याज सहित लौटाऊंगा….

रायपुर की पुलिस ने जल संसाधन विभाग के सहायक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। इस अफसर पर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है। सरकारी विभागों में नौकरी लगवा देने की बात कहकर इसने कई लोगों को चूना लगाया है। अब इसे पकड़कर पुलिस पूरे कांड के बारे में पूछताछ कर रही है। खबर है कि कई सालों से अफसर इस काम को अंजाम दे रहा था।

खुलासा तब हुआ जब पचपेड़ी नाका इलाके की एक महिला ने इसके खिलाफ शिकायत की। शादीशुदा महिला को अपने कुछ परिजनों से पता चला कि जल संसाधन विभाग का एक अफसर रुपए लेकर सरकारी नौकरी लगवा देता है। महिला ने साल 2018 में अफसर डीपी गेडाम से मिली। महिला ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के लिए वो एक प्राइवेट संस्था में काम कर रही है मगर सरकारी नौकरी की उसे जरूरत है।

AAROPI
AAROPI

यह देखकर डीपी गेडाम ने कह दिया कि वो कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है। उसकी कई विभागों में जान-पहचान है। महिला ने उसकी बातों में यकीन कर लिया। डीपी गेडाम ने महिला से यहां तक कहा कि अगर वो किसी वजह से नौकरी नहीं लगवा सका तो ब्याज समेत रुपए लौटा देगा। महिला ने बातों आकर डेढ़ लाख रुपए दे दिए।

अब तक महिला को न नौकरी मिली ना ही रुपए। महिला ने बताया कि अफसर ने सिविल लाइंस स्थित अपने ऑफिस में बुलवाकर रुपए लेने के बाद कभी दो महीने बाद आओ कभी तीन महीने बाद आओ कहता रहा। फिर दावा किया कि चुनाव के बाद को पक्का नौकरी लगवा ही देगा। चुनाव खत्म हुए भी काफी वक्त हो गया। महिला रुपए या नौकरी मिल जाने की आस में किसी से अब तक कुछ नहीं कहा मगर अब महिला के सब्र का बांध टूट गया। उसने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की। इसके बाद गेडाम को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *