कांग्रेस भवन के पुर्ननिर्माण को लेकर की गई अहम बैठक
रायपुर | आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान का सिलन्यांस किया जाना है, जिसकों लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में कांग्रेस भवन के पुर्णनिर्माण को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की गयी ।
बैठक में भवन निर्माण के प्रभारी गिरीश देवांगन, राम गोपाल अग्रवाल, द्वारा कांग्रेस भवन के ड्राइंग डिजाईन को वरिष्ठ नेताओं के सामने रखा गया। उन्होने बताया कि भवन में क्या-क्या सुविधाएं रहेंगी, और इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इस पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की और सुझाओं मांगा। सभी नेताओं ने प्रस्तुत किये गये, ड्राइंग डिजाईन को एक स्वर में हाथ उठाकर सहमती जतायी।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा विधायक धनेन्द्र साहु सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अपनी-अपनी सुझाव भवन निर्माण प्रभारियों के सामने रखा, एवं उन्होने बताया कि जिस प्रकार छेर-छेरा पुन्नी के दिन मिले गये दान के रूपय से इस भवन का निर्माण किया गया था, ठीक उसी प्रकार सभी कार्यकर्ताओं से मिले गए पैसों से इस ऐतिहासिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि इस ऐतिहासिक कांग्रेस भवन के नाम एवं स्वरूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही किया जाऐगा,
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र तिवारी, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महेन्द्र छाबड़ा, किरण मयी नायक, सुभाष धुप्पड़ एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, इंदरचंद धाड़ीवाल, चंद्रशेखर शुक्ला पंकज शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, राजेन्द्र साहु, सुशील आनंद शुक्ला, प्रमोद चैबे, उधोराम वर्मा, पंकज मिश्रा, दिपक दुबे, ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमर मेनन, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंग पनाग, समीर अखतर, रितेश त्रिपाठी, आकाश दीप शर्मा, जशबीर ढिल्लन, बंटी होरा, अनवर हुसैन,सुरेश ठाकुर, मदन तालेड़ा रियाज अहमद, आशा चैहान, सुमित दास, सुनिता शर्मा, प्रशांत ठेंगडी, माधव साहु, सहदेव व्यवहार, नवीन चंद्राकर, देव साहु, दाउलाल साहु, अशोक ठाकुर, कामरान अंसारी, अरूण जंघेल, बंशी कन्नौजे, जी श्रीनिवास, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।