FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुर

गृह मंत्री को तो लापता मानता हूं मैं, अजय चंद्राकर

दुर्ग जिले में दिन दहाड़े हुई कारोबारी की हत्या मामले में विपक्ष को एक बार फिर बड़ा मुद्दा दे दिया है। भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस वारदात के बाद सख्त तेवर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह की वारदातें खासकर दुर्ग जिले में घटनाएं हो रही हैं पुलिस का खौफ नहीं दिखता।

अजय चंद्राकर ने अपने बयान में कहा- मैं प्रदेश के गृहमंत्री को सक्रिय नहीं बल्कि लापता मानता हूं। एक संवैधानिक औपचारिकता के लिए किसी नाम को गृहमंत्री लिख दिया गया है। ये गृहमंत्री विहीन प्रदेश है। कहीं भी पुलिस की धमक नहीं है। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अमलेश्वर में कारोबारी की इस तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, वहीं इस जगह से कुछ दूर रायपुर में डीडी नगर इलाका जहां एक वकील ने डबल मर्डर कर दिया। ये बताता है कि पुलिस को लेकर कोई डर नहीं रह गया।

दरअसल दुर्ग जिले के अमलेश्वर में गुरुवार को दोपहर के वक्त एक सराफा कारोबारी की हत्या कर दी गई। दो युवक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आए थे। कारोबारी से गहनों को भाव पूछा मौका पाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना का CCTV फुटेज पूरे प्रदेश में वायरल है। गोली मारकर दुकान लूटते हुए बदमाश इस फुटेज में दिख रहे हैं। दीवाली के माहौल के बीच कारोबारी की इस हत्या से दूससे व्यापारी नाराज और डरे हुए हैं।

Admin

Reporter