FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

हार गया हरदेव! CM हाऊस के सामने धमतरी के युवक ने की थी आत्महत्या की कोशिश, हुई मौत…

शुभम शर्मा – रायपुर | बीते दिनों धमतरी के एक युवक ने रायपुर CM हाऊस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की थी जिसकी अब मौत हो गई है। धमतरी के तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा की मौत हो चुकी है। पूरे गांव में शोक की लहर है। बता दे कि पिछले जून माह के 29 तारीख को तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा ने रायपुर सीएम हाउस के सामने खुदपर पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की थी। मिली जानकारी के अनुसार हरदेव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचा था। जहाँ उसने जान देने की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों ने झुलसता देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया। रायपुर के एक प्राइवेट बर्न सेंटर में उसका इलाज चल रहा था । बताया गया कि वह 70 प्रतिशत झुलस चुका था।

akhilesh

Chief Reporter