FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुरव्यापारस्वास्थ्य

घर बैठे मंगाये सस्तेदर में सब्जी! MoreSabzi.com लोगों की मदद करने तैयार! उद्देश्य, जरूरतमंद लोगों की मदद करना

रायपुर। moreSabzi.com एक बार फिर नए रूप में लोगों के सामने अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। वही इस बार नई तकनीक के साथ आसानी से लोग अपने घर सब्जी का भंडार मंगा सकते हैं। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सावधानी रखी जायेगी। जिसमे शानदार पेकिंग, किसानो के खेत से सीधे घर तक फ्री होम डिलेवर किया जाएगा।

अब की बार, खास बात यह है कि रोजाना डिलीवरी बॉय कि थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा जिससे थोड़ा सा भी सर्दी जुकाम या बुखार होने पर दूसरे डिलेवर बॉय से डिलेवरी करवाया जाएगा। ताकि हेल्दी फूड लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके एक ब्रांड के रूप में उभर कर के जब सामने आए MoreSabzi.com तब लोगों ने पहले खूब इसको सराहा था, उसी का परिणाम निकल कर के दोबारा नए तौर-तरीके के साथ लोगों की मदद करने के लिए 5 अगस्त से फिर से सेवा देने तैयार हैं। पहले आर्डर पर ही 2 केजी टमाटर फ्री दिया जाएगा।

20% जरूरतमंद लोगों की मदद करेगी moresabzi.com

MoreSabzi.com बिक्री के 20% भाग असहाय, जरूरतमंद लोगों के मदद कर रही है। इनका सीधा उद्देश्य किसानों की आमदनी दुगनी करना व जरूरतमंद लोगों की मदद कर समाजसेवी कार्य करना है। और लोगों से अपील किया गया है कि सामने आकर लोगो की मदद करे ताकि इस लॉक डाउन में कोई भूखा न सोए।

किसानों के खेत से सीधा आप के घर

मोर सब्जी डॉट कॉम किसानों के खेत से सीधा घर घर पहुचाने कर लिए ऑर्गनिक खेती करना प्रारंभ कर दिया है, इसका उद्देश्य मात्र लोगो को हेल्दी फूड देना है जिससे इस कोरोना महामारी में एक समाजसेवी रूप से निखर कर सामने आए और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा सके।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *