FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

मैनपाट में जोरदार बारिश से हाहाकार, पेड़ गिरने से सड़कें हुई बाधित

रायपुर । मैनपाट में कल सुबह से हो रही बारिश के कारण कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से जहां सड़क बाधित हुई थी वही अब यह विकराल रूप लेता नजर आ रहा है जो कि मैनपाट के कुमार्ता धरमजयगढ़ मार्ग में लैंडस्लाइड होने से पूरा का पूरा मार्ग बाधित हो चुका है।

भूस्खलन होने का कारण भारी वर्षा वह मिट्टी में कटाव के कारण यह भूस्खलन होता है। जिन जगहों पर लगातार बारिश हो या फिर जंगल का कटाव हो ऐसे जगहों पर भूस्खलन होने के चांसेस होते हैं।

भूस्खलन मैं एक पूरा का पूरा जमीन का हिस्सा या कहें पहाड़ का हिस्सा पानी की तरह बहने लगता है और उसके साथ-साथ छोटे मोटे पत्थर वह बड़े बड़े चट्टान व मिट्टी बह कर सड़कों पर उतर आते हैं, जो बहुत ही खतरनाक होता है। लेकिन गनीमत रही कि जब यह भूस्खलन हुआ तो वहां से कोई आ जा नहीं रहा था नहीं तो यह जानलेवा साबित होता

यह सड़क लगभग 2 घंटे से बाधित है मैनपाट से धरमगढ़ जाने वाले सड़क कुमार्ता मार्ग जो मेहता पॉइंट के नीचे है। जहां अचानक पहाड़ क पानी की तरह बह जाने और लैंडस्लाइड हो जाने के कारण पूरा मार्ग बाधित हो चुका है यह घटना लगातार घंटों से हो रही बारिश के कारण हुआ है।

प्रकृति जब अपने विनाशक रूप में आती है तब वह लोगों को अपनी ताकत का नजारा दिखाती है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में देखने को मिला जहां प्रकृति का विकराल रूप देखने को मिल रहा है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *