पेट्रोलियम कंपनी से 17 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी…
रायपुर| धरसींवा थाना क्षेत्र के पेट्रोलियम कंपनी से 17 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है| धरसींवा इलाके में स्थित पिरामल पेट्रोलियम प्रालि. से ठगी हुई है| मुम्बई स्थित कंपनी मैट्रिक्स पेट्रोकेमिकल्स के मालिक मिशील उमेश शाह और टैंकर मालिक संदीप मंगाड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
READ MORE:शराबबंदी से पहले जनचेतना अभियान,महिला कमांडो को किया जाएगा सशक्त….
बायोडीजल के लिए प्रार्थी ने आरोपी के खाते में 17 लाख 70 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिये भुगतान किया था| सितंबर 2020 में रकम का भुगतान हुआ था| भुगतान किए जाने के बाद भी बायोडीजल की डिलीवरी नहीं की गई| धरसींवा थाना पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है|