पहली बार होगी 42 किमी की मैराथन दौड़ का आयोजन….
रायपुर – छत्तीसगढ़ में पहली बार 42 किमी 195 मीटर की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ 13 नवंबर को होगी। इसमें छत्तीसगढ़ सहित पंजाब, महाराष्ट्र और दक्षिण प्रांत के प्रतिभागियों के आने की संभावना जताई जा रही है। डा. विनय तिवारी ने बताया कि यह प्रदेश में पहली बार 42 किमी की मैराथन का आयोजन हो रहा है, जबकि इसके पहले 21 किमी तक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष तीन से साढ़े तीन हजार प्रतिभागी शामिल होते हैं। वहीं यह रेस क्वालीफायर्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई ऐसे प्रोफेशनल रनर्स होते हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं, जहां उन्हें क्वालीफायर की जरूरत पड़ती है। इस हिसाब से यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डा. तिवारी बताते हैं कि बर्लिन में होने वाली दौड़ सहित अन्य किसी भी देशों में होने वाले आयोजनों के क्वालीफायर के रूप में इसे मान्यता मिली है। इसके तहत एम्स व आइएएएफ का सर्टिफिकेशन दिया जाता है, जिसके आधार पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस के लिए क्वालीफाइ माना जाता है।