खाद्य विभाग ने मिलावट मसाला किया जब्त…
रायपुर। रायपुर खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। लंबे समय से खाद्य विभाग को शिकायत मिल रही थी की ओसो भवन के पास गौ शाला की आड़ में अवैध मसाला फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मसाला फैक्ट्री में दबिश दी गई, जहां बीस बोरी लाल मिर्च और अन्य मसाले बरामद किए गए ।खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडेय,नमूना सहायक राजेश देवांगन, ओरेंद्र देवांगन की सयुक्त टीम द्वारा उक्त कार्यवाही की गई…
बालाजी मसाला के नाम से संचालित
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि इस मसाला फैक्ट्री का लाइसेंस भी नहीं है, और न ही संचालित करने के लिए अधिकृत है। बालाजी मसाला को लेकर मौखिक शिकायत लगातार मिल रही थी। लगातार टीम द्वारा निगरानी कर इस मसाला उद्योग पर कार्यवाही की गई हैं।
गौ शाला की आड़ में संचालित
बालाजी उद्योग गौ शाला की आड़ में बड़ा खेल खेला जा रहा था। ओशो भवन के सामने में लंबे समय से गौ शाला है। जहां डेयरी का काम भी संचालित होता है। उसके पीछे में ताल पतरी लगा कर अंदर मसाला बनाने का कार्य किया जा रहा था। नाम न बताने की शर्त पर कर्मचारी ने बताया कि इस मसाले में गाय भूसे का भी मिलावट किया जाता था। कर्मचारी भी विरोध करते थे लेकिन मालिक द्वारा दबाव पूर्ण कार्य कराया जाता था।
खाद्य विभाग कर रहा कुंडली तैयार
बालाजी मसाला उद्योग पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध मसाला उद्योग संचालित करने वालो की कुंडली बनाना प्रारंभ कर दिया है। बालाजी उद्योग के संचालन कर्ता संजय मोटवानी पिता किशोर मोटवानी पर सेंपल जांच के बाद एफआईआर किया जाएगा। वही खाद्य विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही नहीं करने के लिए लगातार फोन भी आ रहे हैं।