मवेशियों के नाम पर हो रहा चारा घोटाला! चारे के नाम पर दिया जा रहा सिर्फ सूखा भूसा
कोरिया | छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक रोका छेका योजना भी शामिल है और चिरमिरी नगर निगम इसमें अच्छा कार्य भी कर रही है किंतु जहां इन गौठनों का निर्माण चिरमिरी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है वहां मवेशियों के नाम पर चारा घोटाला किया जा रहा है।
जहां मवेशियों को चारे के नाम पर सिर्फ सूखा भूसा दिया जाता है जबकि शायद बाकी की राशि अपने खुद के भरण-पोषण में इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं साफ तौर पर ही देखा जा सकता है कि मवेशियों की हालत किस तरह से खराब है जिसके लिए यहां पशु चिकित्सक भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शासन किस तरह से अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर सकता है यह सोच का विषय है, जहाँ खुद अधिकारी चारा घोटाले में लिप्त है। इस विषय में युवा मोर्चा के युवा नेता पुरषोत्तम सोनकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह शासन के पैसों दुरपयोग है और यह निगम में कर्मचारियों की बहुत बड़ी लापरवाही है, जबकि निगम के आयुक्त का कहना है की हमारे द्वारा कांजी हाउस के मवेशियों के लिए आहार तय किया गया है और यदि किसी के द्वारा इस तरह का कृत्त पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।