FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

जुडो के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मे फहराया झंडा:

75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के द्वारा नए ऑडिटोरियम के सामने झंडा फहराया गया।
जुडो के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने बताया कि कलम आज उनकी जय बोल, जो चढ़ गए पुण्यवेदी पर बिना लिए गर्दन का मोल। भारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की हथकड़ियों व बेड़ियों से मुक्त हो गया था। लेकिन यह इतना आसान नहीं थी,

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

 

इसके लिए ना जाने कितने क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते अपने प्रांणो की आहुति दे दी। ना जाने कितनी बहनों के माथे का सिंदूर हमेशा हमेशा के लिए मिट गया। 15 अगस्त 1947 को निकलने वाला सूरज देश की तरफ मुस्कुराकर लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहा था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं।

NEWS BINDASS
NEWS BINDASS

इस अवसर पर डॉ अमन अग्रवाल, डॉ गौरव परिहार, डॉ सोनल चंद्राकर, डॉ व्योम अग्रवाल, डॉ आयुष वर्मा, डॉ सुमन, डॉ कंवरजीत, डॉ प्रीतम, डॉ नितिन गुप्ता, डॉ राहुल, डॉ किशोर तथा काफी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर्स उपस्तित थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube