धरने पर बैठे पांच संविदा शिक्षिकाओं ने खाया जहर…
कोलकाता। पांच शिक्षिकाओं ने राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय बिकास भवन के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की| शिक्षकों के संगठन एकमंच के बैनर तले ये शिक्षिकाएं मंगलवार दोपहर को तबादले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं| इसे लेकर पुलिस के साथ इनकी हाथापाई भी हुई| जहर खाकर आत्महत्या करने वाली शिक्षिकाओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है| पश्चिम बंगाल के एक प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षा केंद्र की पांच अनुबंधित अध्यापिकाओं ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के मुख्यालय के बाहर कथित रूप से जहर खा लिया| ये सभी अध्यापिकाएं नौकरी से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं थी| सभी को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है|
read more:इतने करोड़ में बिक सकता है रायपुर रेलवे स्टेशन…
read more;महेंद्र सिंह धोनी दिखे एक्शन में, जड़ा इतना लंबा छक्का……
पुलिस के अनुसार, उनमें से तीन मौके पर ही बेहोश हो गईं| उन्हें तुरंत बिधाननगर उप-मंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर दो को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि अन्य को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया| मंगलवार को आत्महत्या का प्रयास करने वाले पांच शिक्षकों सहित कुल 16 लोगों को कथित तौर पर राज्य सचिवालय, नबन्ना के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तर बंगाल स्थानांतरित कर दिया गया है|
read more:प्राथमिक स्कूल और मीडिल स्कूल के बच्चों को सरकार देगी नगद पैसे…
संविदा शिक्षक, जो सरकारी पे-रोल में नहीं हैं, लेकिन 10,000 रुपये से 15,000 रुपये प्रति माह के बीच वेतन दिया जाता है| वे स्थायी नौकरी और वेतन में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं| एक आंदोलनकारी शिक्षक ने कहा, “हम संविदा शिक्षक हैं| नई शिक्षा नीति प्रभावी हुई तो हमें रोजगार नहीं मिलेगा| हम लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारी मांगें सुनें, लेकिन वह कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.” एक अन्य शिक्षक ने कहा, “हाल ही में हमने विरोध प्रदर्शन किया था और उसके बाद शिक्षकों का तबादला कर दिया गया था|”