वर्ष 2020- 21 हेतू नगर पालिक निगम द्वारा प्रथम वार्षिक बजट आम सभा में किया गया पेश
कोरिया | नगर पालिक निगम महापौर द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये प्रथम वार्षिक बजट पेश किया गया जिसमें निगम क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं को प्राथमिकता से लिया गया है। जिसमें मेडिकल, स्वच्छ पेयजल,सौन्दर्यकरण, एडवेंचर पार्क, सफाई एवं आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी पार्षदों द्वारा आम बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल का कहना है कि हमारे द्वारा जो बजट पेश किया गया है इससे हम आने वाले समय में चिरमीरी को एक सुंदर एवं स्वच्छ चिरमीरी विकशित कर पाएंगे ।
वहीं विपक्ष का कहना है कि बजट सत्र में और भी कई बातों को शामिल किया जाना था । लेकिन सत्ता पक्ष के द्वारा ऐसा नहीं किया गया है जिससे आने वाले समय में यह बजट निश्चित तौर पर एक घाटे का सौदा साबित होगा ।