FEATUREDGeneralLatest

गेम खेलने को लेकर हुए झगड़े ने ले ली किशोरी की जान…

मुंबई। मोबाइल गेम जानलेवा साबित हो रहे हैं, लगातार सामने आ रही घटनाएँ साबित कर रही है कि मामला अलार्मिंग की भी हद पार कर चुका है। मोबाइल गेम खेलने की लत में अवरोध होने पर बहन ने पहले भाई से झगड़ा किया और चुहामार दवा खाकर जान दे गई।परिवार दो मोबाइल नहीं ख़रीद सकता था।
मामला कांदिवली का है, जहां निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की सोलह वर्षीया लड़की मोबाइल गेम की बेहद शौक़ीन थी। इस मोबाइल गेम को खेलने को लेकर उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ, बेहद ग़ुस्सैल स्वभाव की किशोरी चुहामार दवा खा गई और जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते और उसका इलाज शुरु हो पाता, किशोरी की मौत हो गई।

 

समता नगर पुलिस थाने में मामले को लेकर मर्ग क़ायम किया गया है। जान देने वाली किशोरी के परिजन ग़रीब हैं और वे दूसरा स्मार्ट फ़ोन मोबाइल नहीं ख़रीद सकते थे, माता पिता ने किशोरी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो इतनी ग़ुस्सैल थी कि जल्दी समझने को तैयार नहीं होती थी। परिजनों ने पुलिस को बताया उसे मोबाइल गेम खेलने का बेहद ही ज़्यादा लत थी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube