किसानों की बढ़ने लगी है चिंता, किसानों की मांग पर खुटाघाट दाएं तट नहर से सिंचाई के लिए छोड़ा गया पानी
अमित दुबे – बिलासपुर | इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण क्षेत्र के सभी जलाशय लबालब हो चुके हैं। पूर्व वर्ष भी अच्छी बारिश होने से बांधों में पहले से ही जलभराव बेहतर था और इस वर्ष शुरुआती दिनों में ही अच्छी बारिश होने से सभी बांधों में 100% जल भराव है। वहीं शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद एक बार फिर से मानसूनी बादल रूठ गए हैं और पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। खेतों में लगी धान की फसल को पानी की आवश्यकता है लगातार अवर्षा के कारण भरारी परसदा , पौंसरा, जलसों आदि गांव के किसान लगातार धान की फसल के लिए पानी की मांग कर रहे थे। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और सभापति द्वारा किसान हित में निर्णय लेते हुए खारंग जल संसाधन विभाग से इस संबंध में चर्चा की गई। इसके पश्चात रविवार को दाएं तट नहर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया।
इन दिनों एक तरफ खुटाघाट बाद में ओवरफ्लो चल रहा है जिस कारण बांध में पर्याप्त पानी है और नहर से पानी छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले मस्तूरी क्षेत्र के लिए भी बायीं तट नहर से पानी छोड़ा जा रहा था तो वहीं रविवार को दायीं तक नहर से भी पानी छोड़ा गया जिससे बिरकोन क्षेत्र के कई गांव तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। क्षेत्र के सभी किसानों से निवेदन किया गया है कि वे इस पानी का सिंचाई के लिए सदुपयोग करें और इसे व्यर्थ ना जाने दे