सरकार द्वारा लिया गया अनुकरणीय कदम, फाइनल ईयर सहित सभी कक्षा के विद्यार्थियों को किया जाएगा पास
नई दिल्ली| कोरोना संकट के बीच दिल्ली में अब कालेज-यूनिवर्सिटी छात्रों की किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस बात का आज ऐलान कर दिया। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना के मौजूदा संकट को देखते हुए दिल्ली राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालय के फाइनल एग्जाम को भी रद्द करने का निर्देश जारी किया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि छात्रों को डिग्री विश्वविद्यालय की तरफ से निर्धारित मापदंडों के आधार पर दिया जायेगा।