FEATUREDLatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

सुशांत के अलविदा कहने के बाद भी जमकर हो रहे हैं उनके पुराने वीडियो वायरल, अब पंजा लड़ाते वायरल हुए सुशांत…

मुंबई | इसमें संजना सांघी उनके अपोजिट नजर आएंगी। वहीं, एक्टर साहिल वैद भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि सुशांत ने पलक झपकते ही मुकेश को हरा देते हैं। वीडियो में दिखता है कि सुशांत और मुकेश पंजा लड़ाने के लिए बैठते हैं। साहिल के ‘गो’ बोलते ही सुशांत, मुकेश को एक झटके में हरा देते हैं। इस दौरान सुशांत की खुशी देखने लायक होती है। वह मुकेश को गले लगा लेते हैं।

https://www.instagram.com/p/CCsKQ0ZBsle/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस वीडियो को शेयर करते हुए साहिल ने लिखा, “और जब डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, मन्नी से पंजा लड़ाने बैठे। मैच ज्यादा से ज्यादा एक सेकंड ही टिक पाया। मैं जानता हूं, क्योंकि मैं टाइम पर ध्यान दे रहा था। इस नतीजे के बाद मैंने प्रतियोगिता से दूर रहना ही बेहतर समझा।” सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। फैन्स कमेंट्स में बता रहे हैं कि वे सुशांत को बहुत मिस कर रहे हैं।

akhilesh

Chief Reporter