डोंगरगढ़ जिले के निर्वाचित सीनियर विधायक दलेश्वर साहू को संसदीय सचिव बनाने की मांग
डोंगरगांव|डोंगरगांव के विधायक माननीय दलेश्वर साहू जी को संसदीय सचिव बनाना चाहिए दलेश्वर साहू राजनांदगांव जिले के दो बार के निर्वाचित सीनियर विधायक है डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोग अपने विधायक जी को संसदीय सचिव पद पर आसीन देखना चाह रहे है तहसील साहू संघ के संयोजक चुन्नीलाल साहू जी ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से मांग की है, दलेश्वर साहू ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व मंत्री स्व श्रीमती गीतादेवी सिंह के बाद से क्षेत्र को मंत्रिमंडल में कभी स्थान नही मिला है क्षेत्र के जनता ने दलेश्वर साहू जी को दूसरा बार भी भारी मतों से जिताया है और दलेश्वर साहू जी ने राजनांदगांव के दिग्गज भाजपा के नेता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को करीब 20 हजार मतों से हराया था विधायक दलेश्वर साहू जी को इस बार मंत्रिमंडल में लिया जाना था लेकिन नही लिया गया मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी को क्षेत्र की जनता के मंशानुरूप दलेश्वर साहू जी को संसदीय सचिव बनाया जाये जिससे क्षेत्र के जनमानस का ताकत बढे और जनता का हित काम होगे