छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ.दया वर्मा का निधन!

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है। कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का आज निधन हो गया है। उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। आपको बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं।

छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube