FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मराजनीतिरायपुर

रेडी टू ईट योजना पर हो रही कालाबाजारी की जांच की मांग; कांग्रेस विधायक

रायपुर –  कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने अपनी ही सरकार की रेडी टू ईट योजना पर प्रश्न चिन्ह उठाया है। सिंह ने कलेक्टर बलरामपुर से मामले की जांच कराने पत्र लिखा है। उन्होंने इस योजना के पैकेट्स की कालाबाजारी करने की बात कही है। अपने पत्र में लिखा है कि जतरो गांव में बीती रात स्थानीय निवासी कन्हैया गुप्ता रेडी टू ईट के 160 बोरी चुपके से मार्केट में खपाने की तैयारी में था। तभी गांव के लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

फिर इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दी गई। शिकायत के बाद महिला बाल विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेडी टू ईट फूड को जब्त कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। विधायक बृहस्पत सिंह ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि विकास खण्ड बलरामपुर के ग्राम जतरो में अवैध तरीके से रेडी टू ईट जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हे-मुन्हे, छोटे बच्चों को पूरक आहार के रूप में दी जाती है, उसे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एंव रेडी टू ईट वितरण कर्ताओं की मिलीभगत से लगातार कम मात्रा में वितरण कर अधिक भुगतान महिनों से किया जा रहा है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube