डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत, पीड़ित परिवार का आरोप- ICU से रातभर गायब रहे डॉक्टर…
अमित दुबे – रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके में स्थित नारायणा अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से 30 वर्ष के उत्तम पटेल की मौत ही गयी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक के मौत के बाद भी 24 घंटो तक ICU में रखा गया। उत्तम को ICU में एडमिट करने के लगभग 13-14 घंटे बाद डॉक्टरों ने मरीज की सुध ली, जिसके बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय उत्तम पटेल शुगर का मरीज था। यूरिन इन्फेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती किया गया था। रात में उत्तम की ब्लड प्रेशर लो हो जाने के बाद उसे ICU में एडमिट किया गया था, जिसके बाद डॉक्टर रातभर ICU से नदारद रहे।
पीड़ित परिवार ने कहा है कि उत्तम की मौत नारायणा अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। जब पीड़ित परिवार ने उत्तम की मौत का कारण जानना चाहा और डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की तो अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली। इस पूरे मामले में श्री नारायणा अस्पताल प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। डायरेक्टर सुनील खेमका का कहना है कि मृतक के परिवार का आरोप पूरी तरह से गलत है ICU डॉक्टर मौजूद थे।