कोरोना से मौत: कोरोना से उन्नीस वर्षीय युवती की मृत्यु…प्रदेश में तीसरी मौत से मची खलबली
रायपुर। कोविड संक्रमण से जूझते हुए उन्नीस वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। युवती को ब्लड कैंसर था, और उसका उपचार चल रहा था। बीते दिनों उसे कैंसर के उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल दाखिल कराया गया था।युवती के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसे एम्स दाखिल कराया गया था।
युवती उन्नीस वर्ष की थी और जगदलपुर की रहने वाली थी। उसे ब्लड कैंसर था और एक जून को उसे एम्स दाखिल कराया गया था।जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई।