LatestNewsघटनास्वास्थ्य

पिता की गोद में पुत्र तड़प-तड़प कर जान दे दिया।

गाजियाबाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते जा रही है, इस वीडियो में “एक बच्चा अपने पिता के गोद में बैठकर तड़प रहा है जोर जोर से चीख रहा है ये देख पिता भी रो रहा है” बाद में बचे की मौत हो जाती है।

ये घटना है गाजियाबाद की जहां 14 साल के बच्चे को लगभग डेढ़ महीने पहले एक कुत्ते ने काटा था. बच्चे ने डर के कारण ये बात घर वालों को पता नहीं चलने दिया बाद में अनचाही लक्षण आने पर घर वाले बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चे को रेबीज होना बताया गया। इलाज के लिए परिवार बच्चे को अलग-अलग अस्पतालों में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. आखिरकार बच्चे की मौत हो गई.

इस वीडियो को देख एक जाने माने डॉक्टर अनुज ने लिखा -मरीज़ में अगर रेबीज के लक्षण आ जाये तो मृत्यु दर क़रीब 100 फ़ीसदी है। इसीलिए सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी है। यदि किसी ऐसे जानवर के संपर्क में आएँ तो जितनी जल्दी हो anti-rabies वैक्सीन ले लेनी चाहिये।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube