FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्मराजनीतिराष्ट्रीय

राजधानी में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू , गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा…

शिलांग । स्वतंत्रता दिवस पर मेघालय की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया है| इसके साथ ही चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है| इस बीच गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने शिलांग में एक पूर्व उग्रवादी को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है|

 

लखमेन रिंबुई ने मुख्यमंत्री से आत्मसमर्पण करने वाले प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफील्ड थांगखियू को गोली मारने के मामले की न्यायिक जांच करने का भी आग्रह किया है| थांगखियू की 13 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह राज्य में हुए सिलिसिलेवार आईईडी धमाकों के संबंध में अपने घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर कथित रूप से चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था|

 

 

मुख्यमंत्री के निवास पर फेंका पेट्रोल बम…

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के निवास पर रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंकने का दुस्साहस किया. रविवार रात करीब सवा दस बजे घटना हुई| घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है| पुलिस के अनुसार, वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंकी| पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में, वहीं दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गई| चौकीदार ने आग तुरंत बुझा दी|

 

akhilesh

Chief Reporter