दुनिया में कोरोना का तांडव! कोरोना महामारी के मामले अब बढ़कर हुआ 2.29 करोड़ के पार, तो वहीँ संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 7.97 लाख से ज्यादा
दुनिया में कोरोना की रफ्तार जारी है. कोरोना महामारी के मामले अब बढ़कर 2.29 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 7.97 लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस में इसका सबसे ज्यादा असर है. भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत में 55,794 हजार कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में 13 मरीजों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, गुरुवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे.
शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी भारत में कोरोना के आंकड़े…
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 945
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 69,878
कोरोना के कुल मामले 29,75,702
कुल मौतें 55,794
कुल एक्टिव केस 6,97,330
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 22,22,578
महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई. इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
भारत के सभी राज्यों में आए कोरोना के अब तक के आंकड़े….
कोरोना के राज्यवार आंकड़े
धारावी में 2,700 संक्रमित
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,700 हो गई. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गुरुवार को धारावी में 17 मामले सामने आए थे जो अगस्त में किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी. धारावी के कुल 2,700 मामलों में से 2,348 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 92 लोग संक्रमित हैं.
कोरोना की मारः नहीं बिकीं गणेश प्रतिमाएं, कर्ज में डूबे मूर्तिकार
झारखंड में कोरोना से 11 मौतें
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की कुल संख्या 297 तक पहुंच गई. वहीं संक्रमण के 1258 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28196 हो गई. राज्य के 28196 संक्रमितों में से अब तक 18372 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 9527 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
कोरोना और बाढ़ से जूझ रहे बिहार में चुनाव पर रोक की मांग, SC में PIL दायर
हरियाणा में रिकॉर्ड मामले
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,203 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,129 हो गई है, जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार इस समय 8,131 मरीजों का इलाज चल रहा है और 43,413 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
दिल्ली: कोरोना से गई MCD कर्मचारी की जान, परिवार को केजरीवाल सरकार ने दी एक करोड़ की मदद
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 768 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 768 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,459 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 266 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. वहीं संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई. यहां 12,005 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं 7,274 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 180 लोगों की मौत हो गई है.