छत्तीसगढ़ में कोरोना का आक्रामक रूप, एक ही दिन में मिले 230 नए मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। आज भी कोरोना मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गयी है। अब तक करीब 160 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिसमें अभी और बढ़ोत्तरी होगी। राजधानी रायपुर में आज भी 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिसमें एक ही इलाके से 20 से ज्यादा पॉजेटिव केस सामने आये हैं।
भाठागांव में 21 कोरोना मरीज आज मिले हैं, खासबात ये है कि उनमें से 12 मरीज एक ही कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आने से हुए हैं। आज संक्रमित हुए 60 से ज्यादा मरीजों में ज्यादातर गृहणियां हैं, वहीं 4 आईटीबीपी कैंप से भी पॉजेटिव आये हैं।
2 बैंककर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। वहीं 10 स्टूडेंट की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। 60 जो पॉजेटिव केस रायपुर से मिले हैं, उनमें से 26 मरीजों की अभी पहचान स्वास्थ्य विभाग कर रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने फार्म में डिटेल पता नहीं लिखा था। परेशान करने की बात ये है कि आज जो पॉजेटिव केस आये हैं, उनमें अधिकांश लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
एक्टिव 1709 मरीजों में
दुर्ग से 137 (4 मृत)
राजनांदगांव से 59 (3 मृत)
बालोद से 15
बेमेतरा से 30
कवर्धा से 24
रायपुर से 677 (10 मृत)
धमतरी से 8 ( 1 मृत)
बलौदाबाजार से 14
महासमुंद से 12 (1 मृत)
गरियाबंद से 17
बिलासपुर से 157 (2 मृत)
रायगढ़ से 23 (2 मृत)
कोरबा से 29
जांजगीर-चांपा से 72 (2 मृत)
मुंगेली से 24
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
सरगुजा से 79 (1 मृत)
कोरिया से 18
सूरजपुर से 2
बलरामपुर से 8
जशपुर से 20
जगदलपुर से 33 (1 मृत)
कोंडागांव से 28
दंतेवाडा से 26
सुकमा से 38
कांकेर से 68
नारायणपुर से 49
बीजापुर से 44 है।
बिलासपुर में केंद्रीय जेल के 7 प्रहरियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
बिलासपुर केंद्रीय जेल के संक्रमित कैदी के संपर्क में 8 प्रहरियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से लौटे विनोबा नगर के बुजुर्ग दंपति, कोटा ब्लॉक के बेलगहना स्थित सैलून में काम करने वाले तीन लोग समेत 19 मरीज मिले हैं। इनमें से 13 शहरी हैं।स्वास्थ्य विभाग से कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय जेल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की 8 प्रहरी पॉजिटिव कैदी के संपर्क में आए थे। जेल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि अब अन्य प्रहरियों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा कैदी के संपर्क में आने वालों का भी सैंपल लिया जाएगा।