सीएम बघेल के निवास में कोरोना ने दी दस्तक
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. अब कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास तक पहुंच गया है.
सीएम भपेश बघेल के निवास में कोरोना ने दी दस्तक है।..मुख्यमंत्री के निज सहायक व कुक कोरोना पॉजिटिव निकले है।जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।
घर के सदस्यों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है ।
आज दुर्ग में कुल 32 नए मरीज मिले है।
आज दुर्ग में मिले मरीजों में
5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए,
1 महिला सुपेला से,
1 पुरुष कातुल बोर्ड से,
2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से,
1 व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 दुर्ग से,
1 व्यक्ति आकाश गंगा सब्जी मार्केट भिलाई से,
1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से,
1 व्यक्ति सेक्टर 2 स्ट्रीट 3 से,
1 महिला सेक्टर 2 से,
1 आज दुर्ग में मिले मरीजों में
1 पुरुष एवं 1 महिला स्ट्रीट 28 सेक्टर 7 भिलाई से,
1 व्यक्ति बीएसफ कैम्प रिसाली होस्टल से और एक व्यक्ति निषाद सेवा समिति कैम्प पावर हाउस वार्ड क्रमांक 24 से संक्रमित पाया गया।
1 व्यक्ति दक्षिण वसुंधरा नगर से, 1 व्यक्ति वर्ल्ड बैंक कॉलोनी सेक्टर 1 भिलाई 3 से, 6 व्यक्ति बीएसफ सेक्टर 6 भिलाई महाराणा प्रताप चौक से, 1 व्यक्ति सेक्टर 11 खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 37 सोनिया गांधी नगर से और एक 24 वर्षीय युवक निकुम से संक्रमित पाया गया।
इसके पहले भी सीएम हाउस के पश्चिमी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉज़िटिव मिला है. जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी सीएम हाउस के गेट पर थी.
आज सुबह ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के बंगले को सील कर दिया गया है.मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सभी क्वारंटाइन हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अंबिकापुर से एक केंसर पेशेंट आई थी, जो बंगले में रुकी हुई थी. उसके संपर्क में वहां काम करने वाली एक महिला आई थी.कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें बंगले के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.