छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज 245 नए मरीज़ के साथ 2 की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 245 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2646 हो गए हैं।
आज 228 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 245 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 88, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18, बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 05, बेमेतरा व कबीरधाम से 04-04, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा,कोरिया, बस्तर व कांकेर से 02-02. रायगढ़, बालोद व सरगुजा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• शदानी दरबार रायपुर से 50 वर्षीय पुरूष को 25.07.2020 को शाम 04:06 पर मृत अवस्था में एम्स में लाया गया था, मृतक का कोविड टेस्ट हेतु सैम्पल लिया गया जो कालांतर में मृत्यु उपरांत पॉजीटिव पाया गया।
जिला बिलासपुर मस्तूरी निवासी 35 वर्षीय महिला जो कि बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थी, दिनांक 25.07.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती की गई थी, जो कि एच.सी.वी., एच.आई.व्ही. तथा क्रिप्टोकॉकस लिम्फ एडिनोसिस से पीड़ित थी, कालांतर में इनका कोविड सैंपल भी पॉजीटिव पाया गया। दिनांक 25.07.2020 को ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती उक्त मरीज की मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 7863 संक्रमित मिले है,जिसमें 5172 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।45 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2646 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2646 मरीजों में
दुर्ग से 325 (6 मृत)
राजनांदगांव से 102 (3 मृत)
बालोद से 10
बेमेतरा से 19
कवर्धा से 56
रायपुर से 1252 (20 मृत)
धमतरी से 4 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 49 (2 मृत)
महासमुंद से 17 (1 मृत)
गरियाबंद से 22
बिलासपुर से 151 (3 मृत)
रायगढ़ से 47 (2 मृत)
कोरबा से 50
जांजगीर-चांपा से 60 (2 मृत)
मुंगेली से 32
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5
सरगुजा से 65 (2 मृत)
कोरिया से 17
सूरजपुर से 2
बलरामपुर से 18
जशपुर से 28
जगदलपुर से 69 (1 मृत)
कोंडागांव से 46
दंतेवाडा से 23
सुकमा से 45
कांकेर से 53
नारायणपुर से 18
बीजापुर से 60 है।
महासमुंद जिले में आज 05 नए कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि
जिले में आज सोमवार 5 कोरोना कोविड-19 पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह चारों व्यक्ति बसना के है ।इसे मिलाकर आज 5 लोगों की पुष्टि हुई है ।आज मिला मामला पिथोरा विकासखंड़ के ग्राम अरंड का है ।ये 23 वर्षीय व्यक्ति 19 जुलाई को कोलकाता गया था । वहाँ से 20 जुलाई को वापस लौटा था । सेम्पल लेकर ज़िला अस्पताल महासमुंद ट्रू-नाॅट मशीन से सेम्पल की जाँच की गई थी ।जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है । उसकी कॉंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।अब एक नए केस मिलने से जिले में पॉज़िटिव संख्या 115 हो गयी है । जिसमें से 92 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है । शेष का बेहतर इलाज जारी है ।
अंबिकापुर जिले में आज एक पॉजिटिव केस मिला
अम्बिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 27 जुलाई शाम 6 बजे तक एक कोराना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। मरीज अम्बिकापुर के बिशुनपुर क्वारेटाईन सेंटर का है। 38 मरीज मेडिकल कॉलेज, 4 मरीज साई हॉस्टल, 10 सूरजपुर तथा 2 रायपुर में में भर्ती है। जिले में अब तक 208 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 153 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। आज 26 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से सैम्पल जांच किया गया।
रायपुर में 88 नए मरीज
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 121 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. जिसमे आरक्षक, हाउसवाइफ, स्टूडेंट और BSF के जवान संक्रमित हुए है. वहीं पंडरी, आनंद नगर, डगनिया, एकता नगर, सरदानी दरबार, मोमिन पारा, तात्यापारा, टिकरापारा, लाखे नगर में मिले है.
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से जीएसटी कार्यालय भवन सील
जी.एस.टी. कार्यालय में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के तत्काल बाद ही 20 जुलाई को इसकी सूचना जिला प्रशासन देते हुए, जिला प्रशासन के सहयोग से जी.एस.टी. कार्यालय की बिल्डिंग को पूर्णतः सेनेटाईज कराया गया तथा कार्यालय बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है।जीएसटी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय रायपुर वृत्त-4 में प्रथम संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट 20 जुलाई को शाम को प्राप्त हुई। संक्रमित व्यक्ति लगभग एक सप्ताह से होम क्वांरेटाईन में थे एवं कार्यालय नहीं आ रहे थे। संक्रमित के सम्पर्क में आए 7 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर समस्त व्यक्तियों का टेस्ट करवाया गया। उसके पश्चात् विभिन्न वृत्त कार्यालयों में अन्य 5 संक्रमित पाए गए जो एसिम्टमेटिक हैं, उक्त समस्त संक्रमित व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट लाॅकडाउन अवधि में आयी है।वर्तमान में पहला केस आने के बाद से ही कार्यालय पूर्णतः बंद है एवं कोरोना के संदर्भ में जो शासन के दिशा-निर्देश है, उन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
दुर्ग में 49 नए मरीज
आज 6 बजे तक 16 पॉजिटिव केस मिले। इनमें से 13 रैपिड एंटीजन के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाए गए।एंटीजन टेस्ट से सेक्टर 8 का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, एक महिला वार्ड क्रमांक 33 ,एक व्यक्ति रिसाली से, एक महिला एम जी नगर वार्ड क्रमांक 22 से, एक व्यक्ति कुम्हारी वार्ड क्रमांक 8 से शेष सभी पॉजिटिव इंडस्ट्रियल एरिया में पाए गए।आरटी पीसीआर से एक महिला मंगलम क़वारन्टीन सेन्टर से, एक युवक चरोदा से एवं एक व्यक्ति सेक्टर 10 भिलाई से संक्रमित पाया गया।
कोरोना को मात देकर 2 व्यक्ति लौटे घर..कोविड अस्पताल में सरगुजा जिले के 38 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी…
अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से आज 2 मरीजो को सैंपल लेने के 15 दिन पश्चात् लक्षण रहित होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इनमे अम्बिकापुर के नवापारा निवासी 45 वर्षीय महिला एवं महामाया रोड निवासी 51 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। 27 जुलाई की स्थिति में अब केवल सरगुजा जिले के 38 मरीज कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती हैं जिसमें 12 महिला, 20 पुरूष, 2 बालक एवं 4 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 348 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 303 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 7 मरीज को रिफर किया गया है। आज 21 संदिग्ध मरीजों का सैम्पल ट्रू नॉट से लिया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 4 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती मरीजों में 3 को उच्च रक्तचाप और 1 मरीज को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।
कल कुल 429 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 261 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।